धन्यवाद-ज्ञापन
आज आरटीई फोरम, बिहार की ओर से बिहार में शिक्षा और बाल अधिकारों का परिदृश्य : लॉक डाउन का विशेष
संदर्भ विषय पर आयोजित वेबिनार में दिल्ली, उत्तरप्रदेश और बिहार के लगभग 45 साथियों ने भाग लिया।
संदर्भ विषय पर आयोजित वेबिनार में दिल्ली, उत्तरप्रदेश और बिहार के लगभग 45 साथियों ने भाग लिया।
पूरी बातचीत लॉक डाउन की अवधि में उत्पन्न परिस्थितियों, प्रवासी छात्रों, वंचित समुदाय के बच्चों, बालिकाओं की
स्थिति, ऑनलाइन शिक्षण की परेशानियाँ और दुष्प्रभाव पर केंद्रित रही। इस वर्तमान परिस्थिति के साथ ही शिक्षा
अधिकार की मजबूती के लिए किये जाने वाले प्रयासों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उसे कार्यरूप देने का संकल्प
भी व्यक्त हुआ।
स्थिति, ऑनलाइन शिक्षण की परेशानियाँ और दुष्प्रभाव पर केंद्रित रही। इस वर्तमान परिस्थिति के साथ ही शिक्षा
अधिकार की मजबूती के लिए किये जाने वाले प्रयासों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए उसे कार्यरूप देने का संकल्प
भी व्यक्त हुआ।
कई तकनीकी कारणों से बहुत सारे साथी इस वार्ता में नहीं जुड़ पाए और कई जुड़कर भी अपनी बात नहीं रख पाए।
उसके लिए हमें खेद है। शीघ्र ही हम सारे साथियों को पूरी वार्ता की रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।
उसके लिए हमें खेद है। शीघ्र ही हम सारे साथियों को पूरी वार्ता की रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।
इस सार्थक एवं महत्वपूर्ण वार्ता को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने के लिए हम आरटीई फोरम के केंद्रीय
कार्यालय के प्रति आभारी हैं, विशेष रूप से राष्ट्रीय संयोजक श्री अंबरीश राय, बिहार प्रभारी , श्री मित्ररंजन एवं सृजिता
का,जिनके विशेष अभिरुचि के बिना यह वार्ता संभव नहीं हो सकती थी। हम आभारी हैं ऑक्सफेम इंडिया,
केयर इंडिया, सेव द चिल्ड्रन, मलाला फंड, एक्शन ऐड, कैरिटास, वर्ल्ड विज़न, चाइल्ड फंड आदि विभिन्न संस्थाओं के
प्रतिनिधियों का, जिन्होंने इस वार्ता को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हम विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हैं
अपने जिला संयोजकों का, जो नेटवर्क और तकनीक की तमाम दिक्कतों के बावजूद इस वार्ता में जुड़े और बहुत ठोस
तरीके से अपनी बात रखी। जो साथी प्रयास के बावजूद नहीं जुड़ पाए, हम उनके प्रयास के प्रति भी आभारी हैं।
हम आभारी हैं बिहार बाल आवाज मंच, बचपन बचाओ आंदोलन, अखिल भारतीय कबाड़ी मजदूर महासंगठन,
विकलांग अधिकार मंच, दलित अधिकार मंच, भोजन का अधिकार, शिक्षक संगठन, छात्र संगठन और सांस्कृतिक
संगठन के साथियों का भी, जिन्होंने इस वार्ता में जुड़कर बच्चों की शिक्षा के मार्ग के अवरोधों के विविश पक्षों की
चर्चा की और आगे की राह बताई।
कार्यालय के प्रति आभारी हैं, विशेष रूप से राष्ट्रीय संयोजक श्री अंबरीश राय, बिहार प्रभारी , श्री मित्ररंजन एवं सृजिता
का,जिनके विशेष अभिरुचि के बिना यह वार्ता संभव नहीं हो सकती थी। हम आभारी हैं ऑक्सफेम इंडिया,
केयर इंडिया, सेव द चिल्ड्रन, मलाला फंड, एक्शन ऐड, कैरिटास, वर्ल्ड विज़न, चाइल्ड फंड आदि विभिन्न संस्थाओं के
प्रतिनिधियों का, जिन्होंने इस वार्ता को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हम विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हैं
अपने जिला संयोजकों का, जो नेटवर्क और तकनीक की तमाम दिक्कतों के बावजूद इस वार्ता में जुड़े और बहुत ठोस
तरीके से अपनी बात रखी। जो साथी प्रयास के बावजूद नहीं जुड़ पाए, हम उनके प्रयास के प्रति भी आभारी हैं।
हम आभारी हैं बिहार बाल आवाज मंच, बचपन बचाओ आंदोलन, अखिल भारतीय कबाड़ी मजदूर महासंगठन,
विकलांग अधिकार मंच, दलित अधिकार मंच, भोजन का अधिकार, शिक्षक संगठन, छात्र संगठन और सांस्कृतिक
संगठन के साथियों का भी, जिन्होंने इस वार्ता में जुड़कर बच्चों की शिक्षा के मार्ग के अवरोधों के विविश पक्षों की
चर्चा की और आगे की राह बताई।
बच्चों की शिक्षा की चिंता करने वाले तमाम साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हम उम्मीद करते हैं कि आगे
भी हम एकसाथ चलेंगे।
भी हम एकसाथ चलेंगे।
संवदध्वमि संगच्छध्वमि संवो मनांसि जानतम।
सधन्यवाद
अनिल कुमार राय
संयोजक,
आरटीई फोरम बिहार
RTE Forum Bihar
No comments:
Post a Comment